Huawei Looks Aggressive ЁЯШмЁЯШм With New P20 And P20 Pro

हुवावे P20 और P20 प्रो दुनिया का पहला ट्रिपल बैक कैमरा लेंस के साथ लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने P20 और P20 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स पावरफुल कैमरा के साथ-साथ आईफोन 10 की तरह फ्रंट में नॉच के साथ आते हैं। हुवावे P20 प्रो ट्रिपल कैमरा लेंस सिस्टम के साथ आता है। वहीं, P20 ड्यूल रियर कैमरा के साथ ही आता है।

दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स पर डालते हैं नजर:
हुवावे P20 और P20 प्रो का डिस्प्ले: दोनों ही फोन्स फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आते हैं।
P20 में 5.8 इंच की स्क्रीन और P20 प्रो में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। फ्रंट में होम बटन दिया गया है।
P20 प्रो में OLED डिस्प्ले है जबकि P20 में RGBW स्क्रीन दी गई है। दोनों फोन्स चार कलर वैरिएंट- ब्लैक, ब्लू, पिंक गोल्ड और ट्वाईलाइट में आएंगे। फोन्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।
😍😍
 
   हुवावे P20 और P20 प्रो की कीमत: हुवावे P20 की कीमत Eur 649 और प्रो वैरिएंट की कीमत Eur 899 रखी गई है। भारत में इन फोन्स की कीमत और लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ कहा नहीं गया है।
   
     हुवावे P20 और P20 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स: दोनों फोन्स में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनमें AI पर खास ध्यान दिया गया है। P20 सीरीज में अलग से न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ AI पर आधारित फीचर्स दिए हैं।

स्मार्टफोन्स EMUI 8.1 एंड्रॉयड पर आधारित होंगे। कंपनी का दावा है की फोन्स फोटोग्राफी मोड्स और कैमरा सेटिंग्स को खुद-ब-खुद हैंडल कर सकते हैं।

P20 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्टोरेज को बढ़ने के लिए माइक्रोएसडी कार्स स्लॉट उपलब्ध नहीं हैं। P20 प्रो में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।

  P20 प्रो में जहां 4000 mAh बैटरी दी गई है। वहीं, P20 में 3400 mAh की बैटरी मौजूद है।
दोनों फोन्स गूगल का AR कोर सपोर्ट करते हैं।
P20 और P20 प्रो का कैमरा: इन फोन्स की मुख्य विशेषता कैमरा ही है। P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है और P20 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हुवावे की P20 सीरीज को DxOMark की रेटिंग्स में पिक्सल 2 और सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस से भी आगे हाईएस्ट स्मार्टफोन कैमरा की रेटिंग मिली है।
हुवावे P20 प्रो में Leica ट्रिपल कैमरा दिया गया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में 40MP RGB सेंसर, 20MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह बाजार में अब तक मौजूद सबसे हाई कॉम्बिनेशन है। इसमें कलर टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। इसमें लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है।
   
     P20 में भी Leica ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 12MP लेंस के साथ 20MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। इसमें लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए Leica 3x टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।
P20 और P20 प्रो में सैमसंग गैलेक्सी S9 और सोनी के स्मार्टफोन्स की तरह 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए दोनों फोन्स में 24MP कैमरा के साथ AI ब्यूटिफिकेशन और 3D पोर्ट्रेट लाइटनिंग फीचर दिए गए हैं।

Comments