Gadgets That You Can Buy Under ₹50

50 रूपये के अंदर अमेज़न पर ऐसे 3 अमेजिंग स्मार्टफोन गैजेट्स है जो आएंगे आपके बहुत काम 🤗

हेल्लो दोस्तो आज मै आपको बताऊंगा टॉप 3 स्मार्टफोन गैजेट्स जो आपके बहुत ज्यादा काम आएंगे. और यह गैजेट्स आपको आसानी से अमेज़न साईट पर मिल जाएंगे. अगर अपने हमारे चैनल को फॉलो नही किया है. तो पहले आप उसे फॉलो कर ले तो चलिए शुरू करते है.

फोन रिंग होल्डर: दोस्तो इस गैजेट्स का इस्तेमाल आप फोन को गिरने से बचाने के लिए होता है. इस रिंगर होल्डर को कंपनी ने डिज़ाइन एक प्रीमियम लुक दिया है. आप इसे आसानी ने अमेज़न इंडिया मे 50 रुपए मे खरीद सकते है. आपको बस फोन रिंग होल्डर को स्मार्टफोन के बैक साईट मे सही से चिपकना है. उसके बाद आप अपने फिंगर मे डाल के अपने स्मार्टफोन को आसानी से कैरी कर सकते है.

स्मार्टफोन फैस: यह डिवाइस ओटीजी के माध्यम से स्मार्टफोन मे कनेक्ट करने से फैस का काम करती है. जिससे आप एक अच्छी कूल हवा पा सकते है. और आप सभी जानते है कि भारत में गर्मियो का मौसम शुरू हो गया है. जिससे आपको गर्मी मे यह डिवाइस कुछ हद तक राहत लिया सकता है. जिसे आप अमेज़न या अन्य ई-कॉमर्स साईट से खरीद सकते है.

एफएम ट्रांसमीटर: अगर आप FM रेडियो को सुनाने के शौकीन है. तो यह डिवाइस आपके लिए बहुत ही काम कि चीज है. आपको अपने स्मार्टफोन मे रेडियो सुनाने के लिए हर बार ईरफ़ोन को लगाना पड़ता है. लेकिन इस FM ट्रांसमीटर के जरिए आप किसी भी फोन मे या साउंड स्पीकर मे कंनेट करके आप FM चला सकते है.

Comments